Home » प्रियंका गांधी ने नामांकन के दौरान अभद्रता की हुई शिकार पीड़िता से की मुलाक़ात, भाजपा में मची हलचल

प्रियंका गांधी ने नामांकन के दौरान अभद्रता की हुई शिकार पीड़िता से की मुलाक़ात, भाजपा में मची हलचल

by admin
Priyanka Gandhi met the victim of indecency during the nomination, there was a stir in the BJP

तीन दिन के दौरे पर यूपी आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को लखीमपुर खीरी पहुंचीं। यहां पर उन्होंने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान अभद्रता का शिकार हुईं पसगंवा गांव में सपा उम्मीदवार रितु सिंह और उनकी प्रस्तावक अनीता यादव से मुलाकात की। प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर जहां भाजपा सतर्क हो गयी है तो वहीं सपा प्रत्याशी रही पीड़िता से मुलाकात करने से अन्य दलों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

यूपी कांग्रेस ने प्रियंका के लखीमपुर दौरे की तस्वीर साझा कर लिखा है कि, ‘दल के हिसाब से नहीं दर्द के हिसाब से रिश्ता निभाने वाली नेता का नाम प्रियंका गांधी है।’ कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा, ‘बुला कर मिलने और जा कर मिलने में बड़ा फर्क होता है। पंचायत चुनाव में जिस महिला के साथ हिंसा हुई थी उससे लखीमपुर जाकर मुलाकात करती प्रियंका जी।’

Priyanka Gandhi met the victim of indecency during the nomination, there was a stir in the BJP

ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान बीजेपी और सपा उम्मीदवारों के बीच कई जगह झड़प हुई थी। लखीमपुर में सपा समर्थित उम्मीदवार रितु सिंह के नामांकन के दौरान उनकी प्रस्तावक अनीत यादव के साथ बदसलूकी की गई थी। दो-तीन लोगों ने उनकी साड़ी खींचने की कोशिश की और कपड़े तक फाड़ दिए गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

प्रियंका गांधी ने इस मामले पर योगी सरकार को निशाने पर लिया था। प्रियंका ने ट्वीट किया था, ‘कुछ सालों पहले एक बलात्कार पीड़िता ने भाजपा विधायक के खिलाफ आवाज उठाई थी, उसे व उसके परिवार को मारने की कोशिश की गई थी। आज एक महिला का नामांकन रोकने के लिए भाजपा ने सारी हदें पार कर दीं। सरकार वही, व्यवहार वही।’

प्रियंका गांधी ने लखीमपुर जाकर पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की। प्रियंका का यह दौरा उनके पहले से तय शेड्यूल में शामिल नहीं था। जाहिर है प्रियंका ने इस दांव से न सिर्फ बीजेपी बल्कि यूपी के विपक्षी दलों को भी बड़ा संदेश देने की कोशिश की है।

Related Articles