आगरा। ग्वालियर रोड़ सेवला स्थित नगला पदमा में 15 अप्रैल को भीमनगरी आयोजन के दौरान हुए हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया है। हादसे में केंद्रीय भीमनगरी समारोह समिति के कई पदाधिकारी घायल हुए तो वहीं राजू प्रधान नामक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना पर कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी गहरा दुख प्रकट किया है और पत्र के माध्यम से अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की है।
उन्होंने संघमित्र गौतम को संवेदन पत्र भेजा है और कहा है कि “राजू प्रधान के निधन से मुझे बहुत कष्ट हुआ है। मुझे एहसास है कि आपको और आपके परिवार को इस पीड़ा को सहन करना कितना तकलीफदेय होगा। कांग्रेस पार्टी आपके पिता राजू प्रधान के योगदान को हमेशा याद रखेगी। मैं आपके और आपके पूरे परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती हूं।”
यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा, यूथ कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष हेमंत चाहर, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अशीष प्रिंस, पॉप सिंह कर्दम, नीला धर कर्दम, हेमंत गौतम ने प्रियंका द्वारा भेजा गया संवेदना पत्र पीड़ित परिवार को दिया।