Home » जन्मदिन की खुशियां मनाने की हो रही थी तैयारी, एक पल में मातम में बदल गया माहौल

जन्मदिन की खुशियां मनाने की हो रही थी तैयारी, एक पल में मातम में बदल गया माहौल

by admin
Preparations were being made to celebrate the birthday, in a moment, the atmosphere turned into mourning

आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा जवाहर में मंगलवार रात मैक्स जीप ने अपनी बाइक पर जा रहे दो किशोरों को टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं मैक्स चालक मैक्स लेकर भाग गया। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी वी एस वीर कुमार एवं इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। बताया गया कि जिस बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है उस बच्चे का मंगलवार को जन्मदिवस था और वह अपने बुआ के लड़के के साथ बाइक पर साउंड सिस्टम लेने के लिए जा रहा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम खेड़ा जवाहर निवासी रवि प्रकाश का 8 वर्षीय पुत्र पीयूष अपने बुआ के लड़के नगला भोगली निवासी संदीप उम्र 14 वर्ष पुत्र लाखन सिंह के साथ अपने बर्थडे के कार्यक्रम के लिए साउंड सिस्टम लेने के लिए बाइक से जा रहा था। खेड़ा जवाहर मोड़ पर सामने की ओर से आ रही एक मैक्स ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते पीयष तथा संदीप दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिवारी जन मौके पर पहुंच गए। मैक्स चालक मैक्स लेकर भाग गया।

घटना के बाद खुशियों से भरा माहौल गम में बदल गया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को समझा बुझाया साथ ही मैक्स ड्राइवर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles