आगरा। तीर्थ धाम बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर उनके पैतृक गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवागमन की तैयारियां आगरा प्रशासन ने लगभग पूरी कर ली हैं। क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था के साथ सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। मुख्यमंत्री कई करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिससे क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी।

आपको बता दें बाह ब्लॉक क्षेत्र के यमुना किनारे स्थित तीर्थ धाम बटेश्वर भगवान नेमिनाथ की नगरी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का पैतृक गांव हैं। जहां 25 दिसंबर को उनकी 96वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज शनिवार को हेलीकॉप्टर द्वारा बटेश्वर पहुंचेंगे। भगवान भोले के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और कई करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन कर एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आवागमन से प्रशासन द्वारा शुक्रवार से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। बटेश्वर क्षेत्र की पूरी साफ सफाई व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री के आवागमन से पहले रातों-रात हेलीपैड प्रशासन द्वारा तैयार कराया गया है। सभा को संबोधित करने के लिए विशाल मंच तैयार किया जा रहा है। पंडाल में कुर्सियां पहुंचाई गई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल के पैतृक घर पर तैयारियां की गई है। मुख्यमंत्री आवागमन से पूर्व प्रधानमंत्री अटल के परिजनों के साथ ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
पूर्व प्रधानमंत्री के भतीजे राकेश बाजपेई ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेश्वर पहुंचने से उन्हें बहुत ही खुशी है और वे उनका दिल से धन्यवाद दे रहे हैं। उनके द्वारा कई करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन से क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी।