आगरा। शमसाबाद नगरपालिका चुनाव में विजयी होने के बाद पूर्व राज्यमंत्री कुमार राठौर का जनता ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान चुनाव के समय सड़क पर लगाई गई साइकिल पर बैठा कर स्वागत-सम्मान किया गया।
शमसाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट पर लगातार पांचवीं बार राठौर पद का कब्जा होने के बाद जनता उत्साहित है। शुक्रवार को शमसाबाद के वार्ड नंबर 16 की जनता ने पूर्व राज्य मंत्री शिव कुमार राठौर का भव्य स्वागत किया। जीत के बाद समर्थकों द्वारा स्वागत से गदगद पूर्व राज्य मंत्री शिव कुमार राठौर ने कहा कि चुनाव में वार्ड नंबर 16 की जनता ने भरपूर सहयोग किया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने “विकास कराया है और विकास करेंगे” के नारे को बुलंद करते हुए कहा कि शमसाबाद में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे और प्रत्येक घर में आर ओ का पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
इसके अलावा चुनाव के दौरान नगर में लगाई गई साइकिल को जीत दर्ज करने के बाद पूर्व राज्य मंत्री और उनके समर्थकों द्वारा उतारा गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई लोगों में खासा उत्साह नजर आया।
श्यामवीर सिकरवार के साथ मनीष शर्मा की रिपोर्ट।