Home » ईद को लेकर तैनात पुलिसबल, धर्मगुरुओं को साथ लेकर लाउडस्पीकर से की जा रही है ये अपील

ईद को लेकर तैनात पुलिसबल, धर्मगुरुओं को साथ लेकर लाउडस्पीकर से की जा रही है ये अपील

by admin

आगरा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है और लोगों से अपील की है कि जान है तो जहान है, इसलिए लोग घरों में रहें, सुरक्षित रहें। मगर मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा पर्व ईद उल फितर सोमवार को है। ऐसे में कहीं लोग अति उत्साह के चलते सड़कों पर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें, इसकी रूपरेखा पुलिस अधीक्षक नगर रोहन पी बोत्रे ने बना ली है। शहर से लेकर देहात के धर्मगुरुओं के साथ में मीटिंग में मौजूद पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। मुस्लिम धर्मगुरुओं और शांति पीस कमेटी की बैठक में शामिल लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि त्यौहार को घर पर मनाया जाए। ईद की नमाज घर के अंदर ही अदा की जाए। लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पूर्ण तरीके से पालन करें।

एसएसपी आगरा बबलू कुमार, जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सिंह, एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे और एडीएम सिटी ने सभी कोरोना फाइटर्स को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। धर्म गुरुओं के साथ में माइक से लगातार अपील की जा रही है। ऐलान किया जा रहा है कि मुस्लिम समाज के लोग ईद उल फितर के इस पावन पर्व को घर के अंदर मनाएं, परिवार के साथ आनंद ले।

एसपी सिटी आगरा कहते हैं कि इसकी मॉनिटरिंग के लिए पूरा खाका तैयार है। पूरे शहर आगरा को जोन और सेक्टरों में बांट दिया गया है और एडिशनल एसपी के साथ में इलाकाई थानेदारों को तैनात किया गया है। लगातार पुलिस इलाके में घूम-घूम कर लोगों से अपील कर रही है और हर बेरीकेटिंग पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

रविवार को सरकारी दफ्तरों में छुट्टी का दिन होता है। मगर ईद के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए रविवार के दिन चिलचिलाती धूप में पुलिस और प्रशासन के आला अफसर ऑन रोड थे। धर्मगुरुओं, शांति पीस कमेटियों और प्रबुद्धजनों के साथ में मीटिंग पर लॉक डाउन का पालन कराने का पाठ पढ़ा रहे थे।

Related Articles