Home » पिछले 7 माह से न्याय के लिए भटक रही पीड़िता जिला मुख्यालय पर बैठी धरने पर

पिछले 7 माह से न्याय के लिए भटक रही पीड़िता जिला मुख्यालय पर बैठी धरने पर

by pawan sharma

आगरा। जिला मुख्यालय में धरने पर बैठी इस पीड़िता की कहानी सुनेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आगरा के बीके शूज कंपनी में बतौर अकाउंटेंट पर काम करने वाली इस पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना घटी । रेप पीड़िता ने थाना शाहगंज में बी के शूज के स्वामी मनोज शर्मा के खिलाफ धारा 376 यानि बलात्कार में मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़िता को उम्मीद थी कि उसे न्याय मिलेगा। उसके साथ शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी जेल जाएगा। मगर पिछले 7 महीनों में ऐसा नहीं हुआ।

चौकी, थाने, सीओ और पुलिस प्रशासन के आला अफसरों के चक्कर काट काट कर दुखी ये पीड़िता मंगलवार को जिला मुख्यालय में धरने पर बैठ गई । सबसे ज्यादा शर्मनाक बात यह थी कि अपने लिए न्याय मांगने वाली रेप पीड़िता जहां जिला मुख्यालय में धरने पर बैठी थी तो वहीं एक तरफ पुलिस अधिकारी तो दूसरी तरफ प्रशासन के आला अधिकारी अपने ऑफिस में कुर्सी पर बैठे थे। इस पीड़िता की सुनने वाला कोई नहीं था। ये पीडिता डीएम के कमरे में गई तो वहां मजिस्ट्रेट ने इसे लॉलीपॉप देकर बाहर भगा दिया। अब अपने साथ शारीरिक घटना घटित होने वाले और दुष्कर्म जैसे गंभीर मुकदमे के आरोपी को जेल भिजवाने के लिए पीड़िता जिला मुख्यालय में धरने पर बैठी है।

अब देखना होगा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जिला पुलिस-प्रशासन का कलेजा कब पसीजता है और कब दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच पाता है।

Related Articles

Leave a Comment