Home » पुलिस कार्यशाला का हुआ समापन, एनसीसी कैडेट्स ने जानी पुलिसिंग कार्यशैली

पुलिस कार्यशाला का हुआ समापन, एनसीसी कैडेट्स ने जानी पुलिसिंग कार्यशैली

by admin

आगरा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति एनसीसी कैडेट्स को जागरूक करने के लिए आगरा पुलिस द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया। जनपद आगरा की ट्रैफिक पुलिस द्वारा आयोजित नो योर पुलिस की कार्यशाला में आगरा शहर के आरबीएस और सेंट जॉन्स कॉलेज के करीब 40 एनसीसी कैडेट इसमें प्रतिभाग कर रहे थे।आगरा पुलिस द्वारा आयोजित नो योर पुलिस कार्यशाला में शिरकत करने वाले सभी बच्चों को थाने की गतिविधियों से भी प्रशिक्षित कराया गया।

जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने बताया कि यातायात व्यवस्था से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा इस कार्यशाला में एनसीसी कैडेट्स ने साइबर क्राइम, 1090, 112 से संबंधित भी जानकारियां हासिल की है।

आगरा पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यशाला का आयोजन आगरा की यातायात पुलिस द्वारा किया गया था जिसका समापन शुक्रवार को किया गया। समापन अवसर पर आईजी रेंज आगरा ए सतीश गणेश मौजूद रहे। आईजी ए सतीश गणेश ने कार्यशाला में शिरकत करने वाले सभी एनसीसी कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

एसएसपी आगरा बबलू कुमार का मानना है कि पुलिस की छवि की बेहतरी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस तरीके की कार्यशाला का होना बेहद आवश्यक है। आगरा एसएसपी कहते हैं कि आगरा पुलिस द्वारा प्रशिक्षित यह एनसीसी कैडेट्स अपने परिवार, नाते रिश्तेदार, दोस्त और पड़ोसियों को पुलिस द्वारा लिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देंगे और पुलिस की छवि को बेहतर करेंगे।

रकाबगंज और महिला थाने में जाकर इन एनसीसी कैडेट्स ने जाना कि पुलिस किस तरीके से थाना स्तर पर कार्य करती है और कंट्रोल रूम पर पुलिस किस तरीके से काम करती है। एसएसपी आगरा ने बताया कि इस तरीके की कार्यशाला का आयोजन शहर के स्कूलों में भी किया जाएगा।

Related Articles