Home » बंद कमरे में सजी थी जुएं की महफ़िल, पुलिस ने छापा मारकर 6 जुआरी पकड़े

बंद कमरे में सजी थी जुएं की महफ़िल, पुलिस ने छापा मारकर 6 जुआरी पकड़े

by admin

आगरा। बंद कमरे में बड़े पैमाने पर चल रहे जुए की फड़ पर अचानक से पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखकर जुआरियों में हड़कंप मच गया और जुआरी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे लेकिन पुलिस ने पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी और आवश्यक बल का प्रयोग करके मौके से 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस में जुए की फड़ से 52 ताश के पत्ते और नगदी बरामद की है। पुलिस ने सभी जुआरिओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

जुए और सट्टे के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के निर्देश पर आगरा जनपद में विशेष अभियान चल रहा है। इस अभियान के नेतृत्व में मलपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मलपुरा थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के तेहरा चौराहे के पास एक बंद कमरे में बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है। मुखबिर खास से मिली सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

इस कार्रवाई के दौरान मौके से 6 शातिर जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और मौके से 52 ताश के पत्ते और लगभग 36 हजार की नकदी बरामद की है। पुलिस ने इस कार्यवाही में केशव पुत्र मानिक चंद, रवि पुत्र जितेन्द्र, मंगल पुत्र रामजीलाल, प्रकाश पुत्र मानिक चंद, फ़ौरन सिंह पुत्र तुलसीराम और अहमद पुत्र बुंदू को गिरफ्तार किया है। सभी 6 जुआरियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है और अपने इस अभियान को जारी रखने की बात कही है जिससे थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे जुए की फड़ को समाप्त किया जा सके।

Related Articles