Home » पारस अस्पताल मामले में सपा नेता के सामने व्यापारी से पुलिस कर रही थी पूछताछ, विधायक ने जताया आक्रोश

पारस अस्पताल मामले में सपा नेता के सामने व्यापारी से पुलिस कर रही थी पूछताछ, विधायक ने जताया आक्रोश

by admin
Police was interrogating businessman in front of SP leader in Paras Hospital case, MLA expressed anger

आगरा। पारस हॉस्पिटल के ऑक्सीजन मॉकड्रिल मामले में व्यापारी विनय बंसल को आगरा पुलिस द्वारा उठाये जाने का मामला गर्मा रहा है। दरअसल सोमवार को थाना न्यू आगरा पुलिस ने विनय बंसल को गांधी नगर से उठा लिया था और पांच घंटे तक थाने में बैठाए रखा। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के साथ व्यापारियों ने थाना न्यू आगरा का घेराव किया तब जाकर व्यापारी विनय बंसल को मुक्त किया गया। इस घटनाक्रम के बीच एक नई जानकारी मिली है।

चांदी कारोबारी को थाने में तीन घंटे तक बैठाने की सूचना पर भाजपा के वरिष्ठ व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत शर्मा, अमित पटेल, कन्हैयालाल राठौर, नितेश अग्रवाल सहित तमाम लोग थाना न्यू आगरा पहुंच गए। उन्हें देख थानेदार ने कहा कि आप जाइए, हम बात कर रहे हैं। टीएन अग्रवाल ने विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को सूचना दी कि पुलिस ने पिटाई करने के लिए पट्टा मंगा लिया है और हमें मिलने नहीं दिया जा रहा है।

इस पर विधायक खंडेलवाल थाना न्यू आगरा पहुंचे। उन्होंने देखा कि थानेदार के कक्ष में आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र का एक सपा नेता एक अन्य लड़के साथ बैठा हुआ था। पुलिस उसी के सामने पूछताछ कर रही थी। उन्हें यह देखकर ताज्जुब हुआ कि वरिष्ठ नेता टीएन अग्रवाल और क्षेत्र के पार्षद बाहर धूप में खड़े हैं और सपा का छुटभैया नेता थानेदार के कक्ष में बैठा हुआ है। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई। इसके बाद विनय बंसल को थाने से छोड़ने की भूमिका बनी। इस पूरे घटनक्रम में पांच घंट लग गए।

इस मामले में थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र भाटिया का कहना है व्यापारी को जांच के लिए बुलाया गया था। वहीं व्यापारी विनय बंसल को छुड़ाने पहुंचे व्यापारी नेताओं ने न्यू आगरा पुलिस की इस कार्यवाई पर सवाल खड़े किए। वहीं विधायक पुरुषोत्तम ने कहा कि पुलिस असली आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के स्थान पर व्यापारी और आम जनता को परेशान कर रही है। सबको पता है कि डॉ. अरिंजय जैन वीडियो में क्या बोला है। पूछताछ के लिए फोन करके बुलाया जा सकता था लेकिन पुलिस भेजकर व्यापारी के परिजनों को भयभीत किया गया। पुलिस का यह व्यवहार असहनीय है।

Related Articles