Home » मेयर नवीन जैन की सरकार से अपील ‘ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को खोलने पर करें विचार’

मेयर नवीन जैन की सरकार से अपील ‘ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को खोलने पर करें विचार’

by admin

आगरा। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर आगरा में ताजमहल को बंद करवाने की मांग करने वाले आगरा मेयर नवीन जैन ने अब भारत सरकार से दोबारा ताजमहल सहित सभी ऐतिहासिक स्मारकों को खोलने पर विचार करने की अपील की है। मेयर नवीन जैन का कहना है कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक लॉकडाउन 5 में जब सशर्त पूरे देश में व्यवसाय और बाजारों को खोला जा रहा है तो फिर आगरा में भी पर्यटन से जुड़े लाखों लोगों के हित को देखते हुए ताजमहल सहित सभी स्मारकों को खोला जाना चाहिए।

बताते चलें कि मेयर नवीन जैन ने 8 मार्च को मोदी सरकार से ताजमहल को बंद करने की पत्र सिफारिश की थी। 17 मार्च को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय द्वारा ताजमहल सहित पूरे देश देश के सभी ऐतिहासिक स्मारकों को बंद करने का फैसला लिया गया था। तब से कोरोना से सुरक्षा के दृष्टिगत देश के सभी ऐतिहासिक स्मारक पिछले 75 दिनों से लगातार बंद हैं।

ताजमहल खोले जाने को लेकर मेयर नवीन जैन का कहना है कि ‘आगरा में लाखों लोग पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। वहीं 2 महीने से भी ज्यादा दिनों तक लॉकडाउन बने रहने और कोरोना की दहशत से लोगों में मानसिक तनाव व दबाव की स्थिति है। क्योंकि अब एहतियातन धीरे-धीरे शहर को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। इसलिए मेरी भारत सरकार से अपील है कि वह ताजमहल सहित अन्य ऐतिहासिक स्मारकों को भी खोलने पर विचार करें, जिससे न केवल लोगों का मानसिक तनाव कम हो बल्कि उससे जुड़े दैनिक मजदूरों कर्मचारियों और कारोबारियों का व्यवसाय शुरू हो सके।

Related Articles