Home » सर्राफ से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले निकले नौकर, पुलिस ने भेजा जेल

सर्राफ से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले निकले नौकर, पुलिस ने भेजा जेल

by admin

फतेहाबाद में सर्राफा व्यवसायी प्रशांत गुप्ता को फोन कर 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गये आरोपियों पर पहले भी ‌कई मामले दर्ज है। ये सभी आरोपी सर्राफा व्यवसायी के यहां ही नौकरी करते थे। 28 अक्टूबर को फतेहाबाद के जमुनागली के ‌सर्राफा व्यवसायी प्रशांत गुप्ता से 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगे जाने की कॉल के बाद हरकत में आयी पुलिस ने व्यापारी की दुकान पर पुलिस तैनात कर दी थी। वहीं व्यापारी को आए कॉल की जांच की जा रही थी। साथ ही अज्ञात के खिलाफ ‌धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया था। फोन कॉल करने वाले ने अपना नाम देवा राजाखेडा बताया था।

फतेहाबाद की जमुना गली स्थित सर्राफा व्यवसायी प्रशांत गुप्ता की घर के पास ही दुकान है। बीते सोमवार रात उसके मोबाईल पर देवा डॉन के नाम से एक कॉल आयी जिसने उससे दस लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी अन्यथा उसकी हत्या तथा अपहरण की धमकी दी थी। व्यापारी ने इस संदर्भ में थाना फतेहाबाद में सम्पर्क किया था। इस मामले में पुलिस ने टीमें गठित कर काम शुरू कर दिया था।

बीती रात करीब 12 बजे पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को निबोहरा रोड रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार किया। ‌जिनके नाम छोटू उर्फ अभिषेक पुत्र ताराचंद, सौरभ पुत्र डंबर सिंह निवासीगण मल्लाहटूला फतेहाबाद, सर्वेश पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम स्वामी सिकंदरा आगरा है। इनके पास से एक मोबाइल, दो देशी तमंचा, चार जिंदा कारतूस बरामद किये। क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने फ़ोन पर सर्राफ़ से रंगदारी की बात कबूल ली। तीनों आरोपियों में से सर्वेश पुत्र रविशंकर ने देवा डॉन बन कर सर्राफ व्यवसायी को फ़ोन कर 10 लाख की रंगदारी मांगी थी।

बहरहाल इस मामले में खुलासे के बाद पुलिस और सर्राफ़ के परिवार वालों ने राहत की सांस ली है।

Related Articles