Home » जीजा-साले वाहन चोर पर पुलिस का शिकंजा, मास्टर की सहित 12 वाहन बरामद

जीजा-साले वाहन चोर पर पुलिस का शिकंजा, मास्टर की सहित 12 वाहन बरामद

by admin
Police screws on brother-in-law's vehicle thief, 12 vehicles including master key recovered

Firozabaad. वाहन चोरी गैंग पर शिकंजा कस रही फ़िरोज़ाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन चोरों से चोरी की 12 मोटरसाइकिल और मास्टर चाबी बरामद की है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर तीनों वाहन चोरों को जेल भेज दिया है। एएसपी सिटी ने प्रेसवार्ता कर इस गैंग का खुलासा किया। इस वाहन चोरी गैंग को जीजा-साले संचालित कर रहे थे जो अपराध की दुनिया में जीजा साले गैंग से मशहूर थे।

रविवार को पचोखरा थाना पुलिस और एसओजी टीम को जीजा साले वाहन चोरी गैंग की सूचना मिली थी कि चोरी किये गए वाहनों को बेचने के लिए गैंग के सदस्य एकत्रित हो रहे है। थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर के बताए स्थान की घेराबन्दी की। पुलिस को देख वाहन चोरों ने भागने के साथ फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ के दौरान तीन वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो एक भागने में सफल रहा। पुलिस ने वाहन चोरों से 12 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।

एएसपी सिटी ने बताया कि वाहन चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पचोखरा थाना पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है और जीजा साले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। इनमें से दोनों लोग एच एस है। एक खिलाफ 22 मुकदमें और एक पर लगभग 8 मुकदमें दर्ज है। इनका नेटवर्क पूरे राज्य में फैला हुआ है। चोरी किये गए वाहनों को 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1:- कामरान पुत्र अफसर अली निवासी थाना घीरोर मैनपुरी
2:- शाहिद पुत्र मुन्ना खाँ निवासी थाना जसराना, फ़िरोज़ाबाद
3:- रिंकू उर्फ सुनील पुत्र राघवेंद्र निवासी सिरसागंज

फरार अभियुक्त:-
दुर्गेश उर्फ केके पुत्र सत्यदेव निवासी झुमझुमपुर शिकोहाबाद,

बरामदगी:-

1:- 12 मोटरसाइकिल विभिन्न कंपनियों की,
2:- 2 अवैध असलाह, कारतूस,
3:- एक मास्टर चाबीl

Related Articles