आगरा। पुलिस कप्तान पुलिस की छवि को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और थानों में फरियादियों की सुनवाई हो, आम व्यक्ति के साथ मित्रता का व्यवहार हो इनके लिए पुलिस कप्तान कई बार थानेदारों को दिशा निर्देश दे चुके हैं लेकिन पुलिस है कि अपना रवैया बदलने को तैयार नही है। ऐसा ही एक मामला एत्माउद्दौला थाने की मंडी समिति चौकी का है।
पुलिस कर्मियों ने इस चौकी में मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए एक युवक को बेहरहमी से पीटा। पुलिस ने इस युवक को थर्ड डिग्री देने से भी पीछे नही रही। इस युवक के शरीर का कोई भी ऐसा भाग नही है जहाँ चोटों के निशान नहीं हो।
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही इस युवक की माँ का देहांत हुआ था लेकिन बेरहम पुलिस का दिल फिर भी नही पसीजा और पुलिस ने इस युवक पर जुल्म की इंतहा कर दी।
मामला शनिवार शाम का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा जिस युवक को थर्ड डिग्री दी गयी उसका नाम शाहरुख है जो एत्माउद्दौला के फेज-2 का निवासी है। यह पीड़ित हेयर ड्रेसर की दुकान चलाता है। पुलिस ने इस युवक को शनिवार को ही दुकान से करीब 5:30 बजे मोबाइल चोरी के आरोप में उठाया था और दो घण्टे में ही इस युवक की यह हालत कर दी।
पीड़ित शाहरुख ने बताया कि मंडी समिति पर किसी व्यक्ति के साथ मोबाइल छिनैती की वारदात हुई थी। उस घटना में पुलिस ने उसे दुकान से उठाया और मोबाइल चोरी के आरोप को जबर्दस्ती कबूलवाने के लिए पुलिस कर्मियों ने उसे बेहरहमी से मारा पीटा। शरीर का कोई अंग ऐसा नही है जिस पर चोट के निशान न हो। पीड़ित ने बताया कि उसे मंडी समिति चौकी पर ले गए और दो घण्टे तक मारपीट करने के बाद स्थिति बिगड़ती देख उसे लोगों के दबाब में छोड़ दिया गया।
दो दिनों तक यह मामला पुलिसकर्मी अपने स्तर से प्रेसर बनाकर दबाते रहे लेकिन आज पीड़ित ने सामने आकर इसका खुलासा किया। शनिवार को जिस चौकी पर पुलिस कर्मियों ने इस घटना को अंजाम दिया उस चौकी इंचार्ज को इस घटना की भनक तक नही हुई और जब वो चौकी पहुँचा तो युवक को मरणासन्न स्थिति में देखकर सभी के होश उड़ गए। उसे चिकित्सा उपचार दिलाकर छोड़ा गया।