Home » पुलिस ने पकडे तीन बदमाश, कई वारदातों का खुलासा

पुलिस ने पकडे तीन बदमाश, कई वारदातों का खुलासा

by admin

फतेहाबाद पुलिस को उस समय एक बडी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की अंडर पास पुलिया हिमांयुपुर फतेहाबाद पर 3 बाइकों पर 3 बदमाशों के खडे होने की जानकारी मिली। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तीनों बदमाशों को पकड लिया। बदमाशों के पास से एक देशी तमंचा, कारतूस, मोटर साईकिल, कुंडल तथा नगद रूपये बरामद किये। बदमाशों ने कई वारदातें कबूली है।

इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने बताया कि गत सोमवार शाम मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 3 बाइक पर 3 लोग सवार होकर फतेहाबाद हिमांयुपुर अंडर पास के पास खडे है। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उनको पकडने का प्रयास किया जिस पर आरोपी भागने लगे। परन्तु बाइक का संतुलन बिगड जाने से बदमाश का गिर गये तथा पुलिस टीम ने दो बदमाशों को पकड लिया।

पकडे गये आरोपियों ने अपना नाम बृजमोहन पुत्र रामविलास निवासी ककरीली बेहडी फतेहाबाद, परमार पुत्र गोपाल सिंह निवासी छतरियापुरा फतेहाबाद, मानवेंद्र पुत्र उत्तम सिंह मोहनपुर फतेहाबाद है। इन बदमाशों के पास से 1 देशी तमंचा, 2 कारतूस, 3 मोटर साईकिल, 4 कुंडल तथा 1680 रूपये नगद बरामद किये। बृजमोहन तथा मानवेंद्र पर विभिन्न थानों में 11-11 मुकदमे फतेहाबाद तथा बाह सर्किल में दर्ज है। बदमाशों ने कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया। पकडे गये बदमाशों को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment