Home » पुलिस ने 24 घंटे में अपहरण हुई मासूम को बरामद कर परिजनों को सौंपा, परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद

पुलिस ने 24 घंटे में अपहरण हुई मासूम को बरामद कर परिजनों को सौंपा, परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद

by admin
Police recovered the kidnapped innocent in 24 hours and handed it over to the relatives, the family thanked the police

Agra. थाना डौकी क्षेत्र से एक वर्ष की बच्ची का अपहरण होने की सूचना पर हरकत के आई पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर 24 घंटे में बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों को सौप दिया है वही अपहरणकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। बच्ची की बरामदगी होने परिवार के लोग उत्साहित है और पुलिस को धन्यवाद दे रहे है।

पुलिस के मुताबिक रविवार को वीरनारायण पुत्र भूदेव सिंह निवासी नगला बेहड़ डौकी की एक वर्षीय बच्ची मोनिका को उसके परिचित राजा पुत्र बीरबल निवासी मौहल्ला कर्मा थाना सिधौली जिला मोतिहारी बिहार हाल निवासी सुल्तानगंज की पुलिया आगरा ने अपहरण कर लिया था। पुलिस के मुताबिक वो रविवार को पीड़ित के घर पहुँचा था और बच्ची को खिलाने लगा और उसे बाहर ले गया। पीड़ित वीरनारायण की पत्नी बोल नही पाती इसलिए वो आरोपी से कुछ कह न सकी।

Police recovered the kidnapped innocent in 24 hours and handed it over to the relatives, the family thanked the police

शाम को जब वीरनारायण अपने घर पहुंचे तो पुत्री मोनिका के बारे में उसने पत्नी से पूछा तो पत्नी भावना ने राजा के आने की बात बताई। देरशाम तक कोई खोज खबर न लगने पर वीरनारायण ने थाना डौकी मे देर शाम राजा के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने तुरंत टीम गठित कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई। सोमवार दोपहर समोगर घाट से राजा को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से मोनिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपी राजा से पूछताछ कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार उसने मासूम का अपरहण क्यों किया था।

Related Articles