Agra. थाना डौकी क्षेत्र से एक वर्ष की बच्ची का अपहरण होने की सूचना पर हरकत के आई पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर 24 घंटे में बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों को सौप दिया है वही अपहरणकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। बच्ची की बरामदगी होने परिवार के लोग उत्साहित है और पुलिस को धन्यवाद दे रहे है।
पुलिस के मुताबिक रविवार को वीरनारायण पुत्र भूदेव सिंह निवासी नगला बेहड़ डौकी की एक वर्षीय बच्ची मोनिका को उसके परिचित राजा पुत्र बीरबल निवासी मौहल्ला कर्मा थाना सिधौली जिला मोतिहारी बिहार हाल निवासी सुल्तानगंज की पुलिया आगरा ने अपहरण कर लिया था। पुलिस के मुताबिक वो रविवार को पीड़ित के घर पहुँचा था और बच्ची को खिलाने लगा और उसे बाहर ले गया। पीड़ित वीरनारायण की पत्नी बोल नही पाती इसलिए वो आरोपी से कुछ कह न सकी।

शाम को जब वीरनारायण अपने घर पहुंचे तो पुत्री मोनिका के बारे में उसने पत्नी से पूछा तो पत्नी भावना ने राजा के आने की बात बताई। देरशाम तक कोई खोज खबर न लगने पर वीरनारायण ने थाना डौकी मे देर शाम राजा के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने तुरंत टीम गठित कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई। सोमवार दोपहर समोगर घाट से राजा को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से मोनिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने आरोपी राजा से पूछताछ कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार उसने मासूम का अपरहण क्यों किया था।