Agra. बाल मजदूरी को लेकर आगरा जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने बड़ी छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने 24 घंटे में शहर भर में 100 से अधिक प्रतिष्ठानों पर अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान दुकानों पर काम करते मिले बालकों से बातचीत की और नाबालिग प्रतीत होने पर उनके प्रमाण पत्र भी चेक किये। इस कार्यवाही के दौरान अलग-अलग प्रतिष्ठानों से 10 नाबालिगों को रेस्क्यू भी किया गया। जिन प्रतिष्ठानों पर नाबालिग काम करते मिले उनके स्वामी को नोटिस जारी किया गया।
10 दिसंबर तक चलेगा अभियान
जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से नाबालिगों से कार्य कराने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 20 नवंबर से शुरू हुआ जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग लगातार छापेमार कार्यवाही को अंजाम दे रही है। इस कार्यवाही के दौरान 10 नाबालिग रेस्क्यू किये गए है।
50 हजार का लगेगा जुर्माना
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की छापेमार कार्यवाही के दौरान जिन प्रतिष्ठानों से नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया है उनको नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नोटिस का सही जबाव न देने पर प्रतिष्ठान स्वामी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा, साथ ही 50 हजार तक का जुर्माना भी वसूला जाएगा।