Home » सटोरी को पकड़ने पहुंची पुलिस की स्थानीय लोगों से हुई नोकझोंक, मौके का फायदा उठाकर फरार हुआ आरोपी

सटोरी को पकड़ने पहुंची पुलिस की स्थानीय लोगों से हुई नोकझोंक, मौके का फायदा उठाकर फरार हुआ आरोपी

by admin
Police reached to catch Satori, had a fight with the local people, taking advantage of the opportunity, the accused escaped

आगरा। एक सटोरी को पकड़ने पहुंची पुलिस को अपनी ही सुरक्षा के लिए फोर्स बुलानी पड़ी। स्थिति ऐसी हो गई कि पुलिस की क्षेत्रीय निवासियों से नोंकझोंक होने लगी। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर सटोरी वहां से भाग गया और पुलिस कुछ न कर सकी। मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का है।

दरअसल थाना एत्माद्दौला पुलिस शाहदरा क्षेत्र में एक सटोरी को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी को भी पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले जाने लगी लेकिन तभी आरोपी सटोरी के परिजन और स्थानीय लोग वहां जुट गए। लोगों की काफी संख्या इकट्ठी हो गई और वे पुलिस वालों से उलझ कर हंगामा काटने लगे। इसी दौरान धक्का-मुक्की में आरोपी शकील मौके का फायदा उठा कर वहां से भाग निकला और पुलिस कुछ न कर सकी।

वहीं हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर फोर्स बुला लिया और स्थानीय लोगों पर आरोपी को भगाने का आरोप लगाया। वहीं परिजन व स्थानीय लोगों का कहना था कि शकील अपने घर पर पैसे गिन रहा था, तभी पुलिस आई और उसे लूटने का प्रयास किया। शकील के बेटे का कहना है कि पिता ने अपनी कार बेची थी, वही पैसे उनके पास थे।

Related Articles