Home » पुलिस ने जुए की फड़ पर की छापेमारी, 11 जुआरी गिरफ्तार

पुलिस ने जुए की फड़ पर की छापेमारी, 11 जुआरी गिरफ्तार

by admin
Police raids on gambling, 11 gamblers arrested

आगरा। जनपद के थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पई के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुए के फड़ पर छापेमारी कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार चित्राहाट थाना क्षेत्र में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर गुरुवार को थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह भदोरिया ने जुआ सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाया। तभी मुखबिर द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पई गांव के पास मलिया खेडा मार्ग पर पप्पू कटारे के बंद पड़े खाली मकान में जुए का फड़ सजा होने की सूचना दी गई। जिस पर थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों की टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जुआ के अड्डे पर छापेमारी की और पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर हार जीत के दांव लगाते हुए मौके से 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर पुलिस ने जुए की फड़ से 12870 रुपए सहित एक ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची, जहां पुलिस पूछताछ में पकड़े गए जुआरियों ने अपना नाम हरिशंकर पुत्र मौजी राम, विजयपाल पुत्र छोटेलाल, गुरुजन पुत्र मूंगा राम, मलखान सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह, खजान सिंह पुत्र राम रूप, मुकेश कुमार पुत्र सोहन सिंह सभी निवासी नाहि का पुरा थाना चित्राहाट एवं रोहित कुमार पुत्र जलसाराम निवासी रामकुआ, जितेंद्र पुत्र सुरेशसिंह,शेर सिंह पुत्र गंभीरसिंह, पीयूष पुत्र प्रतापसिंह, धर्मपाल पुत्र अशोक सिंह निवासी इमली का पुरा थाना चित्राहाट बताया।

शुक्रवार को पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3 /4 के तहत मामला दर्ज करने के बाद सभी लोगों को न्यायालय में पेश कर कार्रवाई की है। जुआरियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह भदोरिया, उप निरीक्षक राजीव कुमार, सुधेश कुमार, हैंड कांस्टेबल शीलेंद्र सिंह, अजय कुमार, कांस्टेबल उवैस खान, पवन कुमार, मोहम्मद साजिद, विपिन कुमार, रौनक अली, निखिल चौधरी, विनय कुमार, अभय कुमार मौजूद रहे।

Related Articles