आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने रविवार शाम मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम खंडेर में जुए के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस को देखकर जुआरी फायरिंग करते हुए भाग गये। वहीं मौके से पुलिस को 15 बाईक मिली हैं। पुलिस ने काफी दूर तक उनका पीछा किया परंतु जुआरी हाथ नहीं आ सके। पुलिस ने सभी अज्ञात के खिलाफ जुआ अधिनियम और 307 पुलिस मुठभेड़ का मामला दर्ज कर लिया है। बाईक के मालिकों के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि खंडेर के जंगलों में पंचमुखी माता के मंदिर के पास जुआ का अड्डा संचालित है। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के जुआरी जुआ खेलने के लिए आते हैं। इस्पेक्टर प्रवेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा गया। जंगल में संकरा रास्ता होने के चलते पुलिस को पैदल जुए के अड्डे तक जाना पड़ा। पुलिस की भनक लगते ही सभी जुआरी भाग खड़े हुए।
पुलिस के पीछा करने पर जुआरियों की ओर से एक फायर भी किया गया तथा उटांगन नदी को पार कर सभी जुआरी भाग खड़े हुए। पुलिस ने जुए के अड्डे से 15 बाईक बरामद की तो वहीं ताश की गड्डी और ₹5000 भी मिले।
इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने बताया कि इस मामले में टुंडा और दूधिया पुत्र गढ़ कंचन सिंह के नाम प्रकाश में आए हैं। इनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं इस संदर्भ में इस्पेक्टर प्रवेश कुमार का कहना है कि बरामद बाईक के आधार पर आरोपियों के नाम पते पता कर उनकी तलाश का गिरफ्तारी की जाएगी, साथ ही इस मामले में जुआ अधिनियम तथा 307 पुलिस मुठभेड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है।