Agra. कोरोना संक्रमण के दौर में एक ओर जहां खून के रिश्ते भी अपनों का साथ छोड़ रहे हैं। इस बीमारी के डर से पड़ोसी भी दूरियां बनाये हुए है तो वहीं पुलिस लॉकडाउन में ड्यूटी करने के साथ साथ मानवता व इंसानियत का फर्ज निभा रहे हैं। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद जब उनके अपने नहीं आ सके तो खाकी वालों ने ही उनका अंतिम संस्कार करने का बीड़ा उठाया। बुधवार को ताजगंज श्मशान घाट पर बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया गया। बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार की सभी क्रियाओं को चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने पूरा किया और बुजुर्ग महिला के नौकर के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला को मुखाग्नि दी। इस दौरान बुजुर्ग महिला का परिवार आनलाइन जुड़ा और अंतिम संस्कार में शामिल हुआ।
मामला ताजगंज क्षेत्र में शमसाबाद रोड स्थित जयपुरिया सनराइज कालोनी से जुड़ा है। कॉलोनी में शारदा देवी की सोमवार को मौत हो गई थी। कोरोना संक्रमण से मौत की आशंका पर पड़ोसी भी महिला के घर में नहीं गए। किसी ने सोमवार रात को ही पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी एकता शैलेंद्र सिंह चौहान टीम के साथ पीपीई किट पहनकर वहां पहुंचे। महिला के शव को कोविड प्रोटोकाल के अनुसार उठाकर ले गए और एसी ताबूत में रखवा दिया। महिला के दो बेटे अर्जुन और निरंजन दोनों दुबई में होटल का काराेबार करते हैं। उनके परिवार भी वहीं रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद होने के कारण वे नहीं आ पा रहे थे। महिला के पति महेश वहाबी मुंबई में कारोबार करते हैं। लाकडाउन के कारण वे भी नहीं आ पा रहे थे। सोमवार शाम तक मुंबई में रहने वाले महिला के भाई सतीश रोहरा ने आने का आश्वासन दिया। मगर, वे भी नहीं आ सके। ऐसे में शारदा के बेटे अर्जुन ने चौकी प्रभारी शैलेंद्र से अंतिम संस्कार कराने को आग्रह किया। शारदा के घर में देखभाल को गोरखपुर निवासी नौकर बेचू बारी भी रहता है। अर्जुन ने नौकर की मौजूदगी में अंतिम संस्कार के लिए कहा। उन्होंने चौकी प्रभारी को वाट्सएप पर अपना सहमति पत्र भी भेज दिया।
बुधवार को दोपहर चौकी प्रभारी और मुख्य आरक्षी अनिरुद्ध पांडेय ने अंतिम संस्कार की तैयारी की। महिला का नौकर बेचू बारी और पड़ोसी राहुल भी वहां पहुंच गए। दोपहर में महिला के शव को ताजगंज श्मशान घाट ले जाया गया। वहां पीपीई किट पहनकर दो लोगों ने लकड़ियों से चिता तैयार की। इसके बाद उन्होंने महिला के शव को चिता पर रख दिया। चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह और महिला के नौकर बेचू बेरी ने मुखाग्नि दी।
महिला के बेटे ने पुलिस से आनलाइन अंतिम संस्कार दिखाने का आग्रह किया था। इसलिए चौकी प्रभारी ने इसका भी इंतजाम किया था। वहां मौजूद महिला के पड़ोसी राहुल ने अपने मोबाइल से महिला के बेटों-बहू, पति और भाई को आनलाइन जोड़ लिया। इसके बाद अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया लाइव दिखा दी। पूरे परिवार ने पुलिस के इस मानवीय कार्य को काफी सराहा है।