फतेहाबाद। होली के त्यौहार पर शराब पीकर हुडदंग करने और जबरदस्ती रंग डालने वालों पर पुलिस कार्यवाही करेगी। उक्त विचार थाना फतेहाबाद में आयोजित शांति समिति की बैठक में सीओ प्रभात कुमार ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस बार होली का त्यौहार लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के साथ साथ है जिससे लोग होली के अवसर पर राजनैतिक द्वेष फैलाने वाला काम न करें। यदि ऐसा करता कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सम्रांतजनों से होली के त्यौहार को सौहार्द से मनाने की अपील की।
अधिकारियों ने होली जलाने के स्थान, उसके ऊपर से गुजर रहे विद्युत तारों, सफाई पेयजल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी की और बैठक में मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर शराब के ठेके बंद रहेंगे। पुलिस गश्त बढाई जायेगी। अधिकारियों ने आगाह किया कि होली के मौके पर डीजे नहीं बजाये जायेंगे। यदि कोई बजाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंस्पैक्टर कुशलपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभारी थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सागर, डा. विजेंद्र शर्मा, श्यामवीर गुर्जर, रामकुमार चकाचक, सौरभ शर्मा, हरिओम चौहान, राजवीर सिंह, सुरेंद्र शर्मा सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।