Home » सातवें वेतन आयोग की मांग को लेकर देश भर के डाक कर्मचारी रहे हड़ताल पर

सातवें वेतन आयोग की मांग को लेकर देश भर के डाक कर्मचारी रहे हड़ताल पर

by admin

मथुरा। सातवें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद भी ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से वेतनमान नहीं मिल रहा है। इसी आस में महाराष्ट्र में एक डाककर्मी की मौत हो गयी है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण डाक कर्मचारीयों ने काम ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बुधवार को ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने जिले के मुख्य डाकघर के मुख्य गेट पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी कर केंद सरकार के प्रति अपनी नाराजगी  और आक्रोश व्यक्त किया।

ग्रामीण डाक कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से मथुरा के ग्रामीण क्षेत्र की डाकघर सम्बंधित सुविधाये चरमरा गयी है। इन डाकघरों में किसी भी तरह का काम नहीं हो रहा है जिससे लोग परेशान है।

हड़ताल पर गए ग्रामीण डाक कर्मचारियों का कहना था कि आज देश के करीब 2 लाख 70 हजार कर्मचारी हड़ताल पर है। ग्रामीण डाक सेवक संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार ने उनका सातवा वेतन मान लागू नहीं किया है। वहीं करुणेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को भी लागू नहीं किया है जिससे उनका शोषण हो रहा है। कर्मचारियों ने साफ़ कर दिया है कि जबतक सरकार उनकी मांगे नहीं मनेगी हड़ताल जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Comment