Home » कच्ची शराब बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा, दो महिलाओं सहित तीन गिरफ़्तार

कच्ची शराब बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा, दो महिलाओं सहित तीन गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। कच्ची ज़हरीली शराब बनाकर बेचने वालों पर आगरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार और ताजगंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 100 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है, साथ ही इस अवैध शराब के व्यापार से जुड़े एक युवक सहित दो महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पकड़े गये युवक-युवती लम्बे वक़्त से कच्ची शराब के अवैध कारोबार में लिप्त थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्यवाही कर दी है।

आगरा आबकारी विभाग और थाना ताजगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई इलाके में कच्ची शराब बनाकर बेचने का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर ने अजय कुमार और ताजगंज पुलिस के साथ छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया। मौके से पुलिस टीम ने 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की और इस पूरे कारोबार से जुड़े एक युवक सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए शराब माफिया का नाम रिंकू है जो कच्ची शराब बनाने का काम कर रहा था। बताया गया है कि रिंकू अपने घर से ही कच्ची शराब बनाकर पूरे क्षेत्र में सप्लाई करता था। काफी दिनों से पुलिस और आबकारी विभाग को इसकी तलाश थी। देर रात पुलिस ने छापेमारी कर थाना ताजगंज बसई खुर्द से रिंकू सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।

सीओ सदर विकास जायसवाल का कहना था कि पकड़े गए शराब माफियाओं के खिलाफ मुकदमा लिख कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कहां कहां यह सप्लाई किया करते थे वहां भी छापेमारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment