Home » 6 दिसंबर को आगरा में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा पुलिस फ़ोर्स, जाने क्यों

6 दिसंबर को आगरा में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा पुलिस फ़ोर्स, जाने क्यों

by admin

आगरा। 6 दिसंबर का दिन जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। 6 दिसंबर को अयोध्या में एक पक्ष द्वारा विवादित स्थल पर बने एक ढांचे को गिरा दिया गया था। मामला मंदिर और मस्जिद में पूरी तरह से बदल गया जिसके बाद देश मे दंगे भी हुए। मामला कोर्ट तक पहुँचा और हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुना दिया। इस फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जिससे इस फैसले के बाद कोई सामने नही आया लेकिन 6 दिसंबर के आते ही एक बार फिर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।

दरअसल एक पक्ष इसे विजय दिवस के रूप में तो दूसरा पक्ष काला दिवस के रूप में मनाता है। इस दिन कहीं विरोधाभास की स्थिति न पैदा हो इसके लिए आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है। एसएसपी बबलू कुमार ने शहर सेक्टर स्कीम को लागू कर दिया है। पुलिस प्रशासन की ओर से संवेदनशील इलाकों का चयन कर लिया है और उन स्थानों पर भारी सांख्य में पुलिस बल द्वारा गस्त व उन्हें तैनात करने की बात कही है। सेक्टर स्कीम के तहत राजपत्रित अधिकारी और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाएगी।

एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा खाका तैयार कर लिया गया है। जिले में धारा 144 लागू है और सेक्टर स्कीम को भी लागू कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों को चयनित किया जा रहा है। पूरे जिले के थानेदारों को क्षेत्र के संभ्रांत और वरिष्ठ लोगों के साथ शांति बैठके करने के निर्देश दिए है जिससे यह लोग भी क्षेत्र में भाईचारा और आपसी सौहार्द बढ़ाने पर जोर दें।

Related Articles