आगरा। थाना एत्माद्दौला इलाके के महावीर नगर में एक 25 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। घटना आज सोमवार सुबह की है। महावीर नगर में रहने वाली मृतका अनीता अपने परिवार के साथ कई सालों से महावीर नगर में रह रही थी।
आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका अनीता की हाल ही में अभी 15 दिन पहले अलीगढ़ में शादी तय हुई थी। मृतका इस शादी से खुश नहीं थी शायद इसी की वजह से यह कदम उठाया हो। सुबह जब देखा तो अनीता अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रही थी।
मृतका के पिता कारपेंटर का काम करते हैं और सुबह ही अपने घर से काम के लिए निकले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतका के पिता से फोन पर संपर्क किया तो फोन बंद जा रहा था।
फिलहाल थाना एत्माद्दौला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।