Home » आपस में भिड़ी पुलिस, चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मी घायल, वीडियो वायरल

आपस में भिड़ी पुलिस, चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मी घायल, वीडियो वायरल

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। उस वीडियो में खाकी ही खाकी से टकराती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस कर्मी आपस मे ही एक दूसरे को धमकाते व खींचतान करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं कुछ पुलिस कर्मी इस पूरी घटना का वीडियो बनाने में लगे हुए है। सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा वीडियो थाना मगोर्रा क्षेत्र के जाजम पट्टी बॉर्डर का है। इस बॉर्डर से मथुरा-राजस्थान की सीमा जुड़ी हुई है। लॉक डाउन के चलते प्रवासी मजदूरों को रोकने व इंटर स्टेट आवागमन को रोकने के लिए राजस्थान व यूपी की पुलिस सुरक्षा के चलते यहाँ तैनात कर दी गयी है लेकिन प्रवासी मजदूरों का आवागमन बरकरार है जो पुकिसकर्मियो के लिए सिरदर्द बन गया है।

बताया जाता है कि रविवार को इस बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों के आवागमन को लेकर बवाल हो गया। राजस्थान और यूपी पुलिस की आपस में भिड़ंत हो गयी। राजस्थान पुलिस प्रवासी मजदूरों को जबरन यूपी में प्रवेश कराना चाहती थी जिसका विरोध करने पर दोनों प्रदेशों की पुलिस भिड़ गयी जिसमें UP की जाजमपट्टी चौकी प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।

घटना की जानकारी होते ही भरतपुर के SSP और मथुरा के SSP पहुँचे मौके पर पहुँच गए तो वहीं आईजी जोन ए सतीश गणेश भी मामले की गंभीरता को लेकर घटना स्थल जा पहुँचे और प्रवासी मजदूरों के इंटर स्टेट आवागमन को रोकने के लिये रणनीति बनाई।

Related Articles