Home » अहमदाबाद में फंसे 1200 से ज्यादा मजदूर पहुंचे आगरा, थर्मल स्क्रीनिंग कर घर पहुंचाने के लिए किया इंतजाम

अहमदाबाद में फंसे 1200 से ज्यादा मजदूर पहुंचे आगरा, थर्मल स्क्रीनिंग कर घर पहुंचाने के लिए किया इंतजाम

by admin

आगरा। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। मगर इस लॉकडाउन के वक्त कुछ मजदूर ऐसे भी थे जो अपना जिला और प्रांत छोड़ कर देश के अन्य जिले और प्रांतों में मजदूरी करने गए हुए थे। लॉकडाउन के वक्त दो वक्त की रोटी कमाने वाला मजदूर वहीं फंस गया था, उसके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया। ऐसे में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने मजदूरों को उनके घर उनके शहर उनके जिले और उनके प्रांत पहुंचाने का जिम्मा उठाया। उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के आदेश पर अब अन्य जिले और अन्य प्रांतों से प्रवासी मजदूरों को उनके घर उनके शहर उनके प्रांत में पहुंचाया जा रहा है ।

रविवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर साबरमती अहमदाबाद से ट्रेन के द्वार तकरीबन 1200 से ज्यादा प्रवासी मजदूर आये। ये मजदूर उत्तर प्रदेश के आगरा सहित अन्य जिलों के हैं जो लॉकडाउन के वक्त साबरमती अहमदाबाद में फस गए थे और रोजी-रोटी के संकट से त्रस्त अपने जिले में जाना चाहते थे। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर रविवार को इन मजदूरों को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन लाया गया है। जहां सभी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के आगरा सहित अन्य जिले यानी उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। अपने घर पहुंचने वाले प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही थी।

रेलवे विभाग से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि रविवार को साबरमती अहमदाबाद से जो ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर आगरा आई है। इन प्रवासी मजदूरों की संख्या 1200 से ज्यादा है। इससे पहले दो और ट्रेन ताजनगरी आगरा आई थी। इन दोनों ही ट्रेनों में अहमदाबाद के ही प्रवासी मजदूर थे जो उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से अहमदाबाद यानी गुजरात में मजदूरी करने गए थे। सबसे पहले इन मजदूरों के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरते ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। मुंह पर मास्क और सैनिटाइजिंग कराई गई। थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए इनका चेकअप हुआ, साथ ही साथ इन प्रवासी मजदूरों को जिले तक पहुंचने के लिए भोजन के पैकेट और पानी की व्यवस्था भी जिला प्रशासन आगरा और रेलवे विभाग द्वारा कराई गई है।

रेलवे विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर अन्य प्रांतों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लगातार स्पेशल ट्रेन से आगरा लाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों तक पहुंचाने का जिम्मा भी रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन का है।

Related Articles