फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फ़िरोजाबाद द्वारा अवैध शराब के खिलाफ धरपकड़ का अभियान रोजाना ही जोर पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में क्षेत्राधिकारी सदर और थाना मटसेना की टीम ने मिलकर संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का अभियान लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलाया।उसी दौरान आगरा की ओर से आ रहे कैंटर संख्या PB11 CL 4915 को जब चेकिंग के दौरान रोका गया तो वह पुलिस को देख कर गाड़ी भगाने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके गाड़ी को रोक लिया।
जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो पुलिस टीम को गाड़ी में अवैध शराब का जखीरा मिला। जिसमें करीब 525 पेटी देशी शराब और 25201 क्वार्टर जिनकी कीमत करीब 22 से 25 लाख के बीच बताई जा रही है, को पुलिस ने जब्त कर लिया। गाड़ी ड्राइवर गुरदीप सिंह व कंडक्टर अवतार सिंह को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस टीम की बहादुरी को प्रोत्साहन देते हुए एसपी सिटी फिरोजाबाद ने पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह को एवं उनकी टीम हेड कॉन्स्टेबल इंद्रपाल सिंह एवं कॉन्स्टेबल धनपाल सिंह को ₹5000 बतौर प्रोत्साहन राशि इनाम दिया और उनकी पीठ भी थपथपाई।