फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान बीती रात प्रतापपुरा चौराहे के पास से एक युवक को पकड लिया जबकि उसका साथी बाइक के साथ भाग गया। पकडे गये युवक ने ग्राम छतरियापुरा में 6 सितंबर को हुई चोरी की वारदात को कुबूल किया। उसके पास से चोरी के माल के 5000 रूपये बरामद किये।
इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने बताया कि गत 6 सितंबर को ज्ञान सिंह पुत्र मोतीराम निवासी छतरियापुरा के कमरे का ताला तोडकर चोरों ने उसके घर से चोरी कर ली। चोरों को पकडने के लिए एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित की गयी। बीती रात पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक पर बैठे वारदात की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी की तो एक बदमाश बाइक लेकर भाग गया।
पकडे गये बदमाश पौपा उर्फ पौप सिंह पुत्र रामभरोसी निवासी छतरियापुरा ने बताया कि उसने फरार बदमाश कोका उर्फ कोक सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी नगरचंद ने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके पास से 5000 रूपये बरामद कर लिये तथा उसे जेल भेज दिया।