फतेहाबाद पुलिस ने रेलवे लाइन अंडरपास सारंगपुर रोड के पास से दो युवकों को एक स्कूटी की डिक्की में लगभग साढ़े 50 किलो माँस के साथ दबोच लिया। बताया गया कि दोनों ही युवक अवैध रूप से माँस को बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने उनको पकड़ा। डिक्की को चेक किया तो उसमें बोरे में बंद मास मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर माँस का निस्तारण करा दिया और उसके कुछ सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है। दोनों ही आरोपियों को गोवंश अधिनियम की धाराओं में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद पुलिस को सूचना मिली कि एक एक्टिवा पर दो युवक माँस बेचने के लिए जा रहे है। पुलिस ने सारंगपुर रोड रेलवे पुल के पास से एक्टिवा सवार दोंनों ही युवकों को पकड लिया। जब तलाशी ली गयी तो इनके पास एक्टिवा की डिक्की में 50 किलो 500 ग्राम माँस बरामद किया। पकडे गये युवकों ने अपना नाम इशाद खां पुत्र शोहरत अली निवासी बगिया रामगढ फिरोजाबाद व शहनवाज पुत्र सलीम खां निवासी रसूलपुर फिरोजाबाद बताया। दोनों ही आरोपियों को गोवंश अधिनियम की धाराओं में जेल भेज दिया।