Home » बाइक सवारों को तमंचे के बल पर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

बाइक सवारों को तमंचे के बल पर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

by admin
Police arrested two accused who robbed the bike riders on the strength of the pistol

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर खांद चौराहे पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भाई बहन के साथ लूट के मामले में वांछित दो लुटेरों को बाइक तमंचा नगदी सहित दबोच लिया। पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों लुटेरों को जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि पिछले माह 25 फरवरी को सर्वेश पुत्र लाखन सिंह निवासी अशोक नगर बाह बाइक से अपनी बहन गिरिजा देवी एवं बुआ कांता देवी को लेकर शिकोहाबाद से कस्बा बाह आ रहा था, तभी बाह क्षेत्र के मंगदपुर मार्ग पर पीछा करते हुए दो बाइक सवार बदमाश तमंचे के बल पर दंपत्ति से मंगलसूत्र, कुंडल, नगदी लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने पीड़ित दंपत्ति की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में बाइक सवार लुटेरे गौरव पुत्र उपेंद्र सिंह एवं गोपाल उर्फ टिन-टिन पुत्र गिरेंद्र सिंह निवासीगण गिहार कॉलोनी शिकोहाबाद फिरोजाबाद प्रकाश में आए यहां पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पुलिस दोनों लुटेरों आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देकर तलाश कर रही थी। सोमवार की देर रात को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जहां मुखबिर की सूचना पर भाई बहन के साथ लूट के मामले में वांछित लुटेरों की थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार पंवार को बाह क्षेत्र में होने की सूचना मिली जिस पर उन्होंने बटेश्वर चौकी इंचार्ज चित्र कुमार एवं दरोगा विपिन कुमार दो पुलिस कर्मियों के साथ बटेश्वर खांद चौराहे पर वाहन चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों लुटेरों को दबोच लिया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक एवं तमंचा एवं दो कारतूस सहित तीन हजार रुपए बरामद किए हैं। मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों लुटेरे को जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार ने बताया भाई बहन के साथ लूट करने वाले दोनों लुटेरे बदमाशों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। लूटे गए मंगलसूत्र और कुंडल 10 हजार रुपए में बदमाशों द्वारा बेच लिए गए थे। जिसमें से पुलिस ने 3 हजार रूपए बरामद कर एक तमंचा जिंदा कारतूस सहित लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पकड़े गए दोनों लुटेरे अभियुक्तों को पुलिस ने धारा 394, 25 आर्म एक्ट अन्य धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात

Related Articles