आगरा। थाना सदर पुलिस को वाहन चोरों पर शिकंजा कसने में बढ़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्रीय पुलिस ने शातिर वाहन चोरो को पकड़ा है जिनके पास से तीन बाइक एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक्टिवा बरामद की है। पुलिस ने शातिर वाहन चोरों से 20 मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा सीओ सदर विकास जैसवाल ने किया।
सीओ सदर विकास जैसवाल का कहना था कि क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ रही थी। वाहन चोरों पर शिकंजा कसने के लिये लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। रविवार को अवंतीबाई चौराहे से कैंट स्टेशन की ओर से वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ वाहन चोरो के वाहन चोरी की फिराक में घूम रहे है। इस सूचना पर सुल्तानपुरा आगरा कैंट क्षेत्र से दो शातिर वाहन चोर और चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया जिनके पास से मोटरसाइकिल और एक्टिवा के साथ चोरी के वाहन के पार्ट्स बरामद किए है।
सीओ सदर ने बताया कि पकड़े गए शातिर वाहन चोर आमिर अहमद और असद खान थाना ताजगंज पक्की सराय के रहने वाले हैं। चोरी के वाहन खरीदने वाला कबाड़ी राहुल जैन रकाबगंज बालूगंज का रहने वाला है। शातिर वाहन चोर पलक झपकते ही वाहनों की चोरी को अंजाम देते थे। वे चोरी किये हुए वाहन कबाड़ी राहुल जैन को दे देते थे जो वाहनों को काटकर उन्हें ठिकाने लगाता था और पार्ट्स को बेच दिया करता था। इस गैंग में और भी वाहन चोर शामिल है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।