Home » आगरा के नामचीन पेंट कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, डुप्लीकेट माल बेचे जाने का मामला

आगरा के नामचीन पेंट कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, डुप्लीकेट माल बेचे जाने का मामला

by admin
Police arrested Agra's famous paint businessman, case of selling duplicate goods

Agra. डुप्लीकेसी पेंट के मामले में आगरा पुलिस ने शहर के एक बड़े व नामचीन पेंट कारोबारी को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान डुप्लीकेट एशियन पेंट की 219 बाल्टी बरामद की है। पुलिस ने एशियन पेंट के अधिकारियों की ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी पेंट व्यापरी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है।

मामला कमलानगर थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि एशियन पेंट कंपनी की ओर से नकली एशियन पेंट बेचे जाने की शिकायत हुई थी। इस शिकायत पर कमलानगर पुलिस ने एशियन पेंट के अधिकारियों के साथ कारोबारी संजीव मित्तल के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान 20-20 लीटर की लगभ 219 नकली एशियन पेंट की बाल्टी के साथ अन्य सामान बरामद किया है।

क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि एशियन पेंट्स कंपनी को सूचना मिली थी कि उनकी कंपनी के नाम से बाजार में नकली पेंट्स बेचा जा रहा है। इस पर उन्होंने शिकायत की थी, आज उन्हीं की सूचना पर उनके अधिकारियों के साथ छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया। संजीव मित्तल की खंदौली स्थित फैक्ट्री से नकली एशियन पेंट्स की 20-20 लीटर की 219 बाल्टी बरामद हुई है जिन्हें असली एशियन पेंट के नाम पर बेचा जा रहा था। इनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।

क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में संजीव मित्तल ने बताया है कि उसके पास 1948 से एशियन पेंट्स की फ्रेंचाइजी है लेकिन अधिक मुनाफे के चलते वो एशियन पेंट्स की बाल्टी में नकली पेंट भरकर बेचने लगा था। कारोबारी के खिलाफ आइपीसी, कॉपीराइट एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles