Home » स्कूल से लौट रही किशोरी को खींचकर ले जाने का प्रयास, पुलिस ने पकड़ा आरोपी

स्कूल से लौट रही किशोरी को खींचकर ले जाने का प्रयास, पुलिस ने पकड़ा आरोपी

by admin

फतेहाबाद। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के स्कूल में बसई अरेला क्षेत्र से पढ़ने आयी एक 13 वर्षीय किशोरी को स्कूल से लौटते समय एक बाइक सवार युवक द्वारा बैग खींचकर जमीन पर गिरा लिया गया और उसे खींचकर ले जाने लगा। इसी बीच किशोरी ने शोर मचा दिया तभी आरोपी भाग खड़ा हुआ। किशोरी ने अपने परिजनों को घर जाकर घटना की जानकारी दी जिस पर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि उक्त किशोरी के दो भाई भी उसी स्कूल में पढ़ते हैं। वे भी साईकिल से साथ साथ घर की ओर जा रहे थे तभी अचानक दोनों भाई आगे निकल गए और किशोरी पीछे रह गयी। इसी बीच पीछे से बाइक पर आए युवक ने उसका बैग खींचा जिससे वह सड़क पर गिर गयी और उसको खींचकर ले जाने लगा। तभी किशोरी ने शोर मचा दिया जिससे आरोपी भाग गया।

पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने किशनपाल पुत्र रामखिलाड़ी निवासी दुर्ग का पुरा सांकुरी कला फतेहाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles