फतेहाबाद पुलिस ने एसपीआरए पूर्वी तथा क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार रात्रि 12 बजे मुखबिर की सूचना पर शमसाबाद रोड तिराहे पर चैकिंग कर बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोका जिस पर बाइक सवार भागने लगा। पुलिस ने दबोच लिया और कड़ी पूछताछ करने पर उसने 10 जून को हुए लूट कांड का खुलासा किया। पुलिस को उसके पास से लूट की बिछुआ, 4 हजार रूपये नगद और एक अदद चाकू सहित अपाचे बाइक बरामद की। वहीं एक अन्य आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने पकडे गये आरोपी को जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि गत 10 जून को आगरा के नगला टेकचंद देवरी रोड़ निवासी गौरव पुत्र सिकारीलाल अपनी बहनें राखी, रेनू और भांजे अमन के साथ आगरा से पिनाहट जा रहा था। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में ग्राम पलिया के पास रात करीब 9 बजे पीछे से बाइक पर सवार बदमाशों ने राखी के कंधे पर लटक रहे बैग को खींचा तथा बाइक को धक्का दे दिया जिससे अनियंत्रित होकर सभी सड़क पर जा गिरे जिससे चारों घायल हो गए। बदमाश बैग लूटकर भाग गए जिसमें 10 हजार रूपये, 1 जोड़ी बिछिया, 2 मोबाइल फोन थे।
शनिवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर एसपीआरए पूर्वी तथा क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार रात्रि 12 बजे मुखबिर की सूचना पर शमसाबाद रोड तिराहे पर चैकिंग कर बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोका जिस पर बाइक सवार अनिल पुत्र नत्थी निषाद निवासी हिमांयूपुर थाना शमसाबाद भागने लगा, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने 10 जून को हुए लूट कांड का खुलासा किया। वहीं एक अन्य आरोपी दिनेश पुत्र हरीशचंद्र निवासी कोटरे का पुरा थाना निबोहरा मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने पकडे गये आरोपी अनिल को जेल भेज दिया वहीं दूसरे की तलाश जारी है।