Home » शाहगंज में एटीएम तोड़ने की घटना से पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, ख़ुलासे में जुटी टीम

शाहगंज में एटीएम तोड़ने की घटना से पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, ख़ुलासे में जुटी टीम

by admin
Police-administration stirred up due to ATM breaking incident in Shahganj, team engaged in disclosure

आगरा। अज्ञात बदमाशों ने एक बार से बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। इस बार उन्होंने एटीएम को अपना निशाना बनाया। मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का है। क्षेत्र में स्थित अज्ञात बदमाशों ने केनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर लूटने का प्रयास किया। गुरुवार की दोपहर बैंक के स्टाफ को इसकी जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही एसपी सिटी विकास कुमार और शाहगंज थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

घटना शाहगंज के मानस नगर रोड पर स्थित केनरा बैंक के एटीएम में हुई। दोपहर में करीब 12 बजे एक व्यक्ति यहां कैश निकालने आया था। उसने एटीएम को टूटा देखा। किसी ने एटीएम के की-बोर्ड और डिस्प्ले को उखाड़कर फेंक दिया गया था। एटीएम का हुड भी तोड़कर अलग कर दिया था।

बैंक के स्टाफ को सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस को बताया। सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर पता चला कि घटना 25 जनवरी की रात की है। फुटेज में एक व्यक्ति ईंट से एटीएम को तोड़ता दिखाई दे रहा है। बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि बदमाश कैश नहीं निकाल सके हैं। एटीएम में कितना कैश था। इसकी जानकारी की जा रही है।

एटीएम को लूटने की कोशिश करने वाले शातिर ने उसका आधा शटर गिरा दिया था जिससे कि किसी को एटीएम तोड़ते दिखाई नहीं दे। आधा शटर बंद होने के कारण ही लोगों को घटना की जानकारी दो दिन बाद हो सकी। एसपी सिटी विकास कुमार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों को खुलासे में लगाया है। अज्ञात बदमाश जल्द से जल्द पकड़ में आ सकें।

Related Articles