Home » मैरिज होम में बन रही थी जहरीली शराब, तीन शराब तस्कर हुए गिरफ्तार

मैरिज होम में बन रही थी जहरीली शराब, तीन शराब तस्कर हुए गिरफ्तार

by admin
Poisonous liquor was being made in marriage home, three liquor smugglers arrested

आगरा। डौकी क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई, शराब माफियाओं की धरपकड़ शुरू कर दी। पिछले दिनों पुलिस ने हेमंत और मनोज नाम के दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया था जिन्हें रिमांड पर लाकर पुलिस ने पूछताछ की। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इरादत नगर के एक मैरिज होम से भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। वहीँ तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डौकी पुलिस ने मनोज और हेमंत को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इनकी निशानदेही पर इरादत नगर के एक मैरिज होम से दारा सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी करोधना, हरिओम पुत्र मुन्ना लाल निवासी इरादत नगर, बंटू उर्फ भारतेंदु पुत्र मुन्ना लाल निवासी इरादत नगर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके साथी राम पुत्र गोवर्धन निवासी करोधना, गौतम पुत्र विजय निवासी टीकट पुरा दौकी, विकास पुत्र संजीव निवासी मुखरई सैंया भाग गए। इनके कब्जे से शराब पैक करने की दो मशीन, ड्रम, ढक्कन, रैपर आदि बरामद किए गए हैं।

Related Articles