आगरा। कल 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा में पीएम आवास योजना की लाभार्थी महिला से सीधी बात करेंगे। इसके मद्देनजर आगरा नगर निगम के नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने सूरसदन में जाकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा से जुड़ी अन्य कार्य योजनाओं को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसे लेकर आगरा प्रशासन भी तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है।
बताते चलें कि 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा से जुड़ेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के समक्ष कुबेरपुर पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, ताजमहल के 2 किलोमीटर में सफाई और इलेक्ट्रिक बसों के मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी आगरा स्मार्ट सिटी में लगभग 283 करोड रुपए से बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने मकान की लाभार्थी महिला से संवाद करेंगे। बताते चलें कि सिकंदरा क्षेत्र की निवासी महिला को आवास बनवाने के लिए ढाई लाख रुपए मिले थे। महिला की पीएम मोदी से अच्छा संवाद हो सके इसके लिए नगर आयुक्त निखिल टीकाराम ने स्वयं निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।