Home » कोरोना वायरस अलर्ट पर पीएम मोदी लाइव, 22 मार्च को लागू होगा जनता कर्फ़्यू

कोरोना वायरस अलर्ट पर पीएम मोदी लाइव, 22 मार्च को लागू होगा जनता कर्फ़्यू

by admin

वैश्विक महामारी बन रहे कोरोनावायरस को लेकर लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (गुरुवार) रात 8:00 बजे सभी देशवासियों के नाम संबोधन किया। इस संबोधन में उन्होंने गंभीर महामारी बनती जा रही कोरोनावायरस को लेकर देशवासियों को सचेत किया और उन्हें संकल्प व संयम बरतने को कहा। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 22 मार्च रविवार के दिन जनता कर्फ़्यू लागू किए जाने की बात कही। पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि 22 मार्च को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक तक कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले।

संबोधन में आगे बोलते हुए पीएम मोदी ने दूसरी महत्वपूर्ण अपील यह की कि 22 मार्च के दिन शाम 5:00 बजे 5 मिनट के लिए सभी देशवासी अपने घर की बालकनी, छत या दरवाजे पर खड़े होकर उन सभी लोगों का अभिवादन करेंगे जो कोरोनावायरस से लगातार लड़ाई लड़कर अपने सेवा कार्य में में लगे हुए हैं। यह अभिवादन थाली, तालियां, घंटी बजाकर या अन्य किसी तरह से शोर कर किया जाएगा।

पीएम मोदी ने देश की सभी सरकारी विभाग, सामाजिक संस्थाओं और संगठनों से यह अपील की है कि वे अभी से 22 मार्च तक अपने स्तर से सभी देशवासियों को इस रविवार को लगने वाले जनता कर्फ्यू लगाए जाने का संदेश पहुंचाएं।

यह अपील करने से पूर्व अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प और स्वयं पर बात करते हुए कहा कि करते हुए कहा कि किसी भी बड़ी कठिनाई या मुसीबत का सामना करने के लिए यह दोनों अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें अगले कुछ सप्ताह तक कोरोना वायरस के खिलाफ के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए यह संकल्प लेना होगा कि न तो हम खुद कोरोना संक्रमित होंगे ना किसी को होने देंगे। यह संयम भी बरतेंगे कि जब आवश्यक होगा तभी घर से बाहर जाएंगे, सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करेंगे, भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचेंगे।

Related Articles