Home » एफमेक की स्टाल पर पीएम मोदी, आगरा के चंद्रशेखर ने गंगा सफ़ाई पर दिखाया ये प्रोजेक्ट

एफमेक की स्टाल पर पीएम मोदी, आगरा के चंद्रशेखर ने गंगा सफ़ाई पर दिखाया ये प्रोजेक्ट

by admin

आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। रविवार को वाराणसी में एफमेक की लगी स्टॉल की विजिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। गंगा नदी पर व्यवहारिक विकास योजना के बारे में उन्होंने जानकारी ली। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में लगे ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में शिरकत की। यहाँ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस प्रदर्शनी में एफमेक ने आगरा के जूता उत्पाद पर स्टाल लगाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए एफमेक की स्टॉल पर पहुंचे तो एफमेक के चंद्रशेखर ने गंगा नदी पर व्यवहारी विकास परियोजना की बुकलेट भेट की और सभी परियोजनाओं से अवगत कराया।

एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने इसे नीति आयोग को भेजा था। नीति आयोग ने उन्हें बुलाने के साथ पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन पर उपलब्ध कराने को कहा था। एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि नमामि गंगे में गंगा की सफाई की जा रही है हमारे मॉडल से सरकार अपना पैसा खर्च किए बगैर नदी साफ कर सकती है।

Related Articles