Home » कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक और वार्ड बॉय कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक और वार्ड बॉय कोरोना पॉजिटिव

by admin
Cancer patient missing from SN Medical College, ransom of 5 lakhs demanded

आगरा। आगरा में वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा होता जा रहा है। लगभग 84 देशों के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में आगरा कोरोना का हॉटस्पॉट सेंटर बन गया है। अब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और वार्ड बॉय भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। गौरतलब है कि आज 9 अप्रैल सुबह कोरोना संक्रमित के 19 मामले सामने आए थे जिसमें एसएन हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर और 58 वर्षीय वार्ड बॉय भी शामिल है जिनकी ड्यूटी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लगी हुई है।

बताते चलें कि 9 अप्रैल को आए 19 मामलों में छह मामले बाईपास रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल से जुड़े हैं जबकि 5 जमाती है, जिन्हें पहले ही क्वॉरेंटाइन किया गया था लेकिन अब ईलाज़ के लिए भर्ती कर दिया गया है। इसके अलावा कोरोना के 8 मामले अलग-अलग जगह से थे जिनमें 2 केस एसएन अस्पताल के जूनियर डॉक्टर और वार्ड बॉयज के हैं।

Related Articles