Home » आगरा पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें वायरल, आरोप – ‘उल्टा लटकाकर पीटा मुंह में डाला डंडा’

आगरा पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें वायरल, आरोप – ‘उल्टा लटकाकर पीटा मुंह में डाला डंडा’

by admin
Photos of vandalism of Agra police go viral, 'hanged upside down and beaten with stick'

Agra. सोशल मीडिया पर इस समय कुछ तस्वीरें तेजी के साथ वायरल हो हो रही हैं। इन वायरल फोटो ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है तो अछनेरा थाना पुलिस की बर्बरता और उसकी हैवानियत भरा चेहरा सामने आ गया है। इन तस्वीरों को देखकर आप समझ सकते हैं कि क्षेत्रीय पुलिस ने इन युवकों के साथ किस तरह की क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो थाना अछनेरा के गांव नागर की है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले चबूतरा निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। दबंग पक्ष ने पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही करा दी। पुलिस दूसरे पक्ष के दो लोगों को उठा लाई। बताया जाता है कि फिर बाद में उसी पक्ष के दो और लोगों को पुलिस थाने ले आई और राजीनामे के नाम पर देती है उनके साथ जमकर मारपीट की गई।

पीड़ित के अनुसार पुलिस ने चारो को उल्टा लटका कर जमकर पीटा और उन्हें राजीनामा करने के लिए यातनाएं दी गयी। पिटाई के दौरान पुलिस ने पीड़ितों के मुंह में डंडा भी डाल दिया। पुलिस की पिटाई से पीड़ितों के हाथ में फैक्चर भी आ गया लेकिन घायल हुए लोगों का पुलिस ने मेडिकल नहीं होने दिया।

इस मामले को लेकर पीड़ितों ने न्याय के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी से गुहार लगाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है और इस प्रकरण में जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।

फिलहाल इस घटना से पीड़ित दहशत में है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए है कि जब पुलिस के उच्च अधिकारी अधिनिस्तो को पब्लिक और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने के दिशा निर्देश देते है तो अधीनस्थ अपनी हदें क्यों पार कर जाते है। जिनके ऊपर समाज के लोगों की सुरक्षा का दायित्व है वही लोग लोगों के साथ अन्याय करते हुए नजर आते हैं।

Related Articles