आगरा। मंगलवार को एक पर्यटक के साथ हुई हाथापाई और मारपीट की घटना ने शर्मशार कर दिया। सीएसाईएफ पुलिस और आम लोगों के हस्तक्षेप के कारण पर्यटक की जान बच गयी। इस घटना के बाद से पर्यटक और उसके परिजन बुरी तरह से डरे हुए है। पर्यटक के साथ फोटोग्राफरों की मारपीट और गुंडई का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
पर्यटक के साथ मारपीट की घटना घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है। बताया जाता है कि दिल्ली से कुछ पर्यटक ताजमहल निहारने के लिए आगरा आए थे जिसके साथ उनका पर्सनल फोटोग्राफर था। जब पर्यटक का पर्सनल फोटोग्राफर ताजमहल भ्रमण के दौरान उनकी फोटो खींचने लगा तो ताजमहल के अंदर मौजूद फोटोग्राफरो ने उसका विरोध किया। जिसको लेकर पर्यटकों और ताजमहल में मौजूद फोटोग्राफरो के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और पर्यटक व फोटोग्राफर एक दूसरे को मारने पीटने लगे।
इस घटना को देखकर हरकत में आये सीआईएसएफ के जवानों ने पर्यटक और मारपीट करने वाले फोटोग्राफरों को ताजमहल के बाहर निकाल दिया। ताजमहल के बाहर पूर्वी गेट पर निकलते ही फोटोग्राफरों ने पर्यटक को पकड़ लिया। घटना की सूचना होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी पहुँच गयी लेकिन फोटोग्राफरों ने भारी भीड़ के बीच और पुलिस के सामने ही इस पर्यटक की फिर पिटाई कर दी।
मामले को बढ़ता देख पुलिस भी अपनी जान बचाने के लिए हरकत में आई और दोनो पक्षो को थाने ले आई जहाँ पुलिस ने दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और आपसी समझौता कराकर मामले को खत्म करा दिया।
फिलहाल कुछ भी हो लेकिन इस घटना ने मोहब्बत की नगरी आगरा को फिर शर्मसार कर दिया है और ताजमहल पर पुलिस की मौजूदगी के बाद भी फोटोग्राफरों का कितना आतंक है, यह सभी के सामने रख दिया है।