Home » निगम क्षेत्र के अंदर कूड़ा जलाने वाले जाएंगे जेल

निगम क्षेत्र के अंदर कूड़ा जलाने वाले जाएंगे जेल

by pawan sharma

आगरा। आगरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कूड़ा जलाने और माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाने के मामले में नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने कहा की आगरा के जागरूक नागरिक कूड़ा जलाने वाले की स्थान सहित फोटो प्राप्त कराएं तो वह उसके खिलाफ एफ आई आर कराएंगे।

दरअसल मामला 8 नवंबर का है आगरा के कक्ष संख्या 90 बल्केश्वर हरी पर्वत नगर निगम वार्ड संख्या 4 के अंतर्गत कूड़े में आग लगाने के आरोप में वहीं के 3 सफाई कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया है तीनों ही कर्मचारी आउटसोर्सिंग के कर्मचारी हैं और उस क्षेत्र के स्वच्छता निरीक्षक रामचंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

नौकरी से हटाए तीनों कर्मचारीओ ने आज कर्मचारी संगठनों के नेताओं के साथ नगर आयुक्त से मुलाकात कर अपना पक्ष रखने की बात कही नौकरी से हटाए कर्मचारियों का कहना है की उन्होंने तो सुपरवाइजर रामचंद्र के कहने पर कूड़े में आग लगाई है लेकिन नगर निगम के द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई और हमें नौकरी से हटा दिया गया है जब इस संबंध में नगर आयुक्त अरुण प्रकाश से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा तीन कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया है और दोषी सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

मगर देखने वाली बात यह है कि आगरा नगर निगम के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने के मामले में सिर्फ आउटसोर्सिंग के तीन कर्मचारियों से काम बंद कराने और सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस देकर ही अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है जबकि क्षेत्र में सेनेक्ट्री इंस्पेक्टर जेडे शो सहित कई अधिकारी रहते हैं मगर क्या सिर्फ तीन छोटे कर्मचारियों पर कार्यवाही कर सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन कराया जाना सही मायने में सही है या उन बड़े कर्मचारी जो नगर निगम के स्थाई कर्मचारी हैं के खिलाफ भी नगर आयुक्त की घोषणा के अनुसार मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और उन्हें भी नौकरी से निकालने जैसी कठोर कार्यवाही की जाएगी या फिर सिर्फ कागजी खानापूरी में सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन करने की बात दब कर रह जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment