Home » आगरा में हरित पटाखे चलाने एवं बेचने की मिली अनुमति, जाने कैसे होते हैं ग्रीन क्रैकर्स

आगरा में हरित पटाखे चलाने एवं बेचने की मिली अनुमति, जाने कैसे होते हैं ग्रीन क्रैकर्स

by admin
Permission given for selling and selling green crackers in Agra, know how green crackers are made

आगरा। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदेश के सभी शहरों में की गई वायु गुणवत्ता की जांच के बाद आगरा सहित 27 शहरों में वायु की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में पाई गई है। जिसके बाद यूपी गृह विभाग ने आगरा, कानपुर, लखनऊ, सोनभद्र, गाजियाबाद, हापुड़, वाराणसी और नोएडा सहित 27 शहरों में ग्रीन पटाखों की बिक्री और चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। शासन से मिले इस निर्देश के बाद आगरा प्रशासन ने भी शहर में हरित पटाखे यानी ग्रीन क्रैकर्स चलाने की अनुमति दे दी है।

169 प्रकार के ग्रीन क्रैकर्स की अनुमति

आगरा जिला अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया है कि लगभग 169 प्रकार के ग्रीन क्रैकर्स को सूचीबद्ध किया गया है। इसकी सूची विक्रेताओं को दी जाएगी। केवल उन्हीं पटाखों की बिक्री होगी इसके अलावा अन्य पटाखे बेचने पर माल ज़ब्त कर लिया जाएगा।

वहीँ एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने बताया कि आगरा शहर में कोठी मीना बाजार मैदान सहित 12 स्थानों पर 286 दुकानों का आवंटन किया जाएगा। 1 दिन के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाएंगे। दुकान आवंटन के लिए इच्छुक लोग सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कलेक्ट्रेट में आवेदन कर सकते हैं।

क्या होते हैं ग्रीन पटाख़े

ग्रीन पटाखों को खास तरह से तैयार किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे सामान्य पटाखों की तुलना में प्रदूषण काफी कम होता है। यह दिखने में सामान्य पटाखों की तरह ही होते हैं। ग्रीन पटाखे तीन प्रकार के होते हैं- सेफ वाटर रिलीजर (SWAS), सेफ थर्माइट क्रैकर (STAR) और सेफ मिनिमल एल्युमीनियम (SAFAL) पटाखे। ग्रीन पटाखों में भी एल्युमीनियम, बेरियम, पोटेशियम नाइट्रेट और कार्बन जैसे प्रदूषणकारी रसायनों का उपयोग किया जाता है, लेकिन इनकी मात्रा कम होती है। वहीं कुछ ग्रीन पटाखों में इन रसायनों का बिल्कुल भी उपयोग नहीं होता है।

ग्रीन पटाखे के फायदे

ग्रीन पटाखों में वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले नुकसानदायक कैमिकल नहीं होते। इसलिए इनकी मदद से वायु प्रदूषण को बढ़ने से रोका जा सकता है। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा विकसित, ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखों की तुलना में 30 फीसदी कम प्रदूषण उत्सर्जित करते हैं।

कहाँ से खरीदें

सरकार या प्रशासन की ओर से रजिस्टर्ड अथवा अस्थाई रूप से जारी किए गए लाइसेंस दुकान पर ग्रीन पटाखे मिल जाएंगे। इसके अलावा आप ऑनलाइन (Green Firecrackers Buy Online) भी ग्रीन पटाखों की खरीदारी कर सकते हैं।

Related Articles