Home » घर में सो रहे थे लोग, चोरो ने घर में कर दिया यह काम

घर में सो रहे थे लोग, चोरो ने घर में कर दिया यह काम

by admin

आगरा। शनिवार सुबह एक परिवार के लोगों के होश उस समय उड़ गए जब सुबह सो कर उठे परिवार के लोगों को कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखने पर उनके पैर तले जमीन निकल गयी। अलमारी का ताला टूटा हुआ था और नगदी आभूषण ग़ायब थे। घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र टेढ़ी बगिया स्थित विकास नगर की है। बीती रात अज्ञात चोर ने सोनू सिकरवार नाम के युवक के घर को निशाना बनाया। घर में परिवारीजनों के होने के बावजूद अज्ञात चोर ने बैखोफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और अलमारी से नगदी के साथ साथ सोने चांदी के आभूषणों को चुराकर ले गए।

घटना की जानकरी पीड़ित परिवार को सुबह हुई और उनके होश उड़ गए। आनन फानन में क्षेत्रीय पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की और पीड़ित की तहरीर पर उचित कार्यवाही की बात कही।

पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया कि परिवार के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। देर रात अज्ञात चोर ने घर की बाउंड्री फलांगकर इस वारदात को अंजाम दिया है। घर के ताले शायद पेंचकस से तोड़े गए है जिससे कोई आवाज नहीं हुई है। इस घटना से पीड़ित परिवार के होश उड़ गए है तो वही इस घटना से क्षेत्र के लोगो में आक्रोश व्याप्त है। फ़िलहाल कुछ भी हो लेकिन अज्ञात चोरो ने शहर में कोहराम मचा रखा है और पुलिस इन घटनाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रही है।

Related Articles

Leave a Comment