Home » दिन दहाड़े मोटर साइकिल सवारों पर हमला, मोबाइल-नगदी लूटी

दिन दहाड़े मोटर साइकिल सवारों पर हमला, मोबाइल-नगदी लूटी

by admin

आगरा। गंगाराम हॉस्पिटल के सामने सैयद चौराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गयी जब कुछ लोगों ने मोटर साइकिल पर जा रहे युवक को टक्कर मारकर गिरा दिया और लाठी डंडो से उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीटने के साथ ही हमलावरों ने पीड़ित के 70 हजार और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला और लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि वह टाइगर फॉर्म सिक्योरिटी एंड डिटेक्टिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में काम करता है। जिसका काम आगरा के सभी SBI के ATM पर गार्ड उपलव्ध करना है। पहले यह काम cisb मोतीबाग लक्ष्मी पैलेस दिल्ली की कंपनी कर रही थी लेकिन इस बार टेंडर टाइगर फर्म को मिला है। इसलिये सारे atm को टेकओवर करने की कार्यवाई करने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक 10 से 15 लोगों ने विजय कुमार की बाइक में लात मारी और उसके साथी मालिनदर सिंह को गिरा दिया। विजय कुमार को शर्ट पकड़कर अपनी ओर खींचा। खींचने के बाद उसे हॉकी डंडों से पीटा। पीटने के बाद उससे 70000 नगद और एक मोबाइल छीन कर भाग गए।

टाइगर 4 सिक्योरिटी कंपनी ने इस घटना के पीछे पुरानी कंपनी cisb का हाथ होने का आरोप लगाया है। क्योकि टेंडर लेने के बाद पुरानी कपंनी से विवाद हुआ था। टाइगर कंपनी कोर्ट चली गयी और हाईकोर्ट ने फैसला टाइगर कंपनी के पक्ष में दिया जिससे पुरानी कंपनी के लोग खिसियाए हुए है।

Related Articles

Leave a Comment