Home » खंदारी चौकी पर दिवाकर समाज के लोगों ने जम कर काटा हंगामा, लगाया जाम

खंदारी चौकी पर दिवाकर समाज के लोगों ने जम कर काटा हंगामा, लगाया जाम

by admin
People of Diwakar community created ruckus at Khandari post, jammed

आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र की खंदारी चौकी के पास आजाद नगर के दिवाकर समाज के एक युवक की एटा में गला रेट कर हत्या कर दी गई। इसके बाद सैकड़ों लोगों ने चौकी के पास बीच सड़क पर शव रखकर जोरदार हंगामा किया। हंगामें की सूचना पर एसपी सिटी समेत कई थानों का मौके पर पहुंच गया। विधायक हेमलता दिवाकर और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और न्याय दिलाने का अश्वाशन देकर मामला शांत कराया।

खंदारी आजाद नगर गली नं एक निवासी जय प्रकाश उर्फ कीकी पुत्र स्व. भूप सिंह टैक्सी चलाने का कार्य करता था। 17 सितंबर शाम चार बजे उसके तीन दोस्त उसे घर से टैक्सी चलाने को ले गए थे। उन्होनें अगले दिन वापस आने की बात कह गए थे। इसके बाद 18 की रात को दो बजे एटा जिले के मलावन थाने से पुलिस का फोन आया कि जय प्रकाश का सैतरी गांव के पास शव मिला है। इसके बाद परिजनों ने एटा जा कर शव की शिनाख्त की। इसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों को हुई तो वह आक्रोशित हो गए। उन्होेंने खंदारी चौकी क्षेत्र में शव रख कर करीब दो घटे तक हंगामा काटा।

People of Diwakar community created ruckus at Khandari post, jammed

हंगामे की जानकारी होने पर एसपी सिटी विकास कुमार मौके पर पहुंच गए और प्रदशनकारियों को शांत कराने लगें। घटना की जानकारी होने पर विधायक हेमलता दिवाकर और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही का अश्वासन देकर मामला शांत कराया। इस मामले में थाना हरीपर्वत में मृतक के भाई सत्यप्रकाश की तहरीर के आधार पर फर्रु पुत्र कल्लू, छिग्गा पुत्र कल्लू , मुमताज पुत्र टेगन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles