Home » छावनी परिषद की जनता को भी मिलेगा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ

छावनी परिषद की जनता को भी मिलेगा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ

by admin

आगरा। बुधवार को छावनी परिषद की स्पेशल बैठक बुलाई गई। बोर्ड की स्पेशल बैठक में छावनी परिषद का कार्यकाल बढ़ाए जाने की सभी पार्षदों को जानकारी दी गयी और उसके बाद सभी को शपथ दिलाई गई। बोर्ड के एक्सटेंशन के साथ ही जनरल कमेटी और सिविल कमेटी का गठन भी किया गया। बैठक के दौरान विकास से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा की गई। छावनी परिषद ने बोर्ड की यह बैठक सीमित समय के लिए बुलाई थी जिसकी जानकारी सीईओ छावनी परिषद ज्योति कपूर ने दी।

बोर्ड की स्पेशल बैठक के दौरान सीईओ छावनी परिषद ज्योति कपूर ने बताया कि हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक हुई। इस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छावनी परिषद की जनता को सौगात दी। अब तक छावनी परिषद की जनता केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जाती थी लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुई बैठक के दौरान इस बात का ऐलान कर दिया गया कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ छावनी क्षेत्र की जनता को भी मिलेगा।

केंद्र सरकार के द्वारा तमाम सारी ऐसी योजनाएं चलाई गई है जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, कारोबार ऋण योजना, पटरी व्यवसाय ऋण योजना इसके अलावा कई सारी योजनाएं इन सभी योजनाओं से छावनी परिषद की जनता वंचित रह गई। कोरोना संकट काल के दौरान सरकार के द्वारा राहत की योजना चलाई गई है लेकिन लाभ न मिलने पर छावनी परिषद के लोग अपने आप को ठगा सा महसूस करते थे लेकिन रक्षा मंत्री के घोषणा के बाद अब ऐसा नहीं होगा।

Related Articles